Sunday, 7 February 2016

क्‍या कंडोम पूरी तरह सुरक्षित है?

कंडोम का इस्‍तेमाल करने वाले लोग हमेशा इस बात से निश्चिंत रहते हैं, कि इससे वो यौन संक्रमित रोगों से बचे रहेंगे, लेकिन क्‍या आप कंडोम पर पूरा भरोसा कर सकते हें। हाल ही में हुए एक अध्‍ययन में पाया गया कि सिर्फ 85 प्रतिशत कंडोम ही प्रेगनेंसी और यौन संक्रमित रोगों को रोकने में सफल होते हैं।

अध्‍ययन के मुताबिक घटिया क्‍वालिटी के कंडोम का संभोग के दौरान फटने का डर रहता है, लिहाजा कंडोम की क्‍वालिटी से समझौता नहीं करना चाहिए।

प्रेगनेंसी रोकना: अनचाही गर्भावस्‍था से रोकने का सबसे अच्‍छा साधन कंडोम है, लेकिन कई बार वो भी खराब निकल जाता है। यदि आपको लगे कि कंडोम के इस्‍तेमाल के बावजूद आप गर्भवती हो सकती हैं, तो तुरंत डॉक्‍टर से सलाह लेकर गर्भनिरोधक गोलियां लें। लेकिन हां बिना डॉक्‍टर की सलाह के बगैर गोलियां कभी मत लें, वो आपके प्रजनन तंत्र को हानि पहुंचा सकती हैं।

कई बार लोग बिना कंडोम के संभोग शुरू कर देते हैं और जब रतिनिष्पित्‍त का वत आता है, तब कंडोम लगाते हैं। चिकित्‍सकों के मुताबिक इस तरह से प्रेगनेंसी को नहीं रोका जा सकता है। कई बार वीर्य के निकलने से पहले वाले सफेद द्रव्‍य के साथ कुछ शुक्राणु आ जाते हैं, जो गर्भधारण के लिए पर्याप्‍त हो सकते हैं। लिहाजा अनचाही गर्भावस्‍था से बचने के लिए संभोग की शुरुआत से ही कंडोम का प्रयोग करना चाहिए।

एचआईवी को रोकना: यदि आप या आपकी पार्टनर एचआईवी से ग्रसित हैं, तो भी कंडोम पूरी तरह सुरक्षित साधन नहीं है। क्‍योंकि संभोग के दौरान निकलने वाला द्रव्‍य आपके यौन अंगों तक आसानी से पहुंच सकता हैं, जो संक्रमण फैला सकते हैं।

यही नहीं कई यौन रोग ऐसे भी होते हैं, जो त्‍वचा के स्‍पर्श से भी फैलते हैं, लिहाजा उनमें भी कंडोम फायदेमंद साबित नहीं होता। इसलिए कंडोम के इस्‍तेमाल के बाद भी सतर्क रहें तो अच्‍छा होगा।

कंडोम हमेशा जरूरी, उसे ना मत कहें

पुरुषों के पास कंडोम का इस्‍तेमाल न करने के सौ बहाने होते हैं। अधिकांश पुरुष यह सोचते हैं कि कंडोम के इस्‍तेमाल से सेक्‍स का मज़ा फीका पड़ जाता है। लेकिन यदि आप गर्भधारण नहीं चाहती हैं और आपका ब्‍वॉयफ्रेंड कंडोम के इस्‍तेमाल से इनकार करता है, तो आप क्‍या करेंगी।

क्‍या उसकी बातों में आ जाएंगी? नहीं कतई नहीं। जब आपका ब्‍वॉयफ्रेंड कंडोम से इनकार करे, तो आपके पास उसकी सारी बातों के जवाब होने चाहिए।

सबसे पहले वो कहेगा कि कंडोम से सेक्‍स का मूड नहीं बनता, तब आप कहिए, "बिना कंडोम के मेरा मूड नहीं बनेगा, क्‍योंकि उसके बिना मैं असुरक्षित महसूस करूंगी"। जब ब्‍वॉयफ्रेंड कहे कि मुझे उससे मज़ा नहीं आता, तो आप कहिए, "मुझे तब तक अच्‍छा नहीं लगेगा, जब तक यह सुनिश्चित नहीं कर लूंगी कि हम दोनों सुरक्षित हैं।"

यदि वो यह कहे कि इससे वो असहज महसूस करता है, तो आपका जवाब होगा, "अपने साइज़ का कंडोम लेकर आओ।" यदि वो कहे कि मैंने कभी कंडोम के साथ सेक्‍स नहीं किया, तो आप कहें, "तो फिर तुम्‍हें एचआईवी एड्स जैसी यौन संक्रमित बीमारियों का खतरा ज्‍यादा है।" यदि वो यह कहे कि तुम गर्भनिरोधक गोली खा लेना, तो आपका जवाब होना चाहिए, "गर्भनिरोधक गोलियां यौन संक्रमित बीमारियों को नहीं रोकतीं।" वो कहे कि मुझ पर विश्‍वास करो कुछ नहीं होगा, तो आप का जवाब होगा, "मैं कैसे विश्‍वास करुं, क्‍या होगा, इसकी कोई गारंटी नहीं।"

कैसे उत्‍तेजित करें अपने पार्टनर को?

वात्‍सयायन के कामसूत्र में संभोग करने के 64 तरीकों का उल्‍लेख किया गया है, जिनमें से कुछ तरीके अपने पार्टनर को उत्‍तेजित करने के लिए हैं। यहां पर हम उन्‍हीं तरीकों की बात करेंगे। ये वो तरीके हैं, जिनके माध्‍यम से आप अपने/अपनी पार्टनर को सेक्‍स के लिए उत्‍तेजित कर सकते हैं।

पार्टनर को छूएं
यह सबसे सहज तरीका है, सेक्‍स के लिए किसी को उत्‍तेजित करने का। यदि आपका/आपकी पार्टनर आपकी ओर आकर्षित नहीं हो रहे हैं, तो अपने शरीर या हाथ से उन्‍हें छुएं। धीरे-धीरे स्‍पर्श दोनों के रक्‍त प्रवाह में गर्मी उत्‍पन्‍न करेगा। इसी स्‍पर्श के साथ करीब आने पर कामोत्‍तेजना बढ़ती है।

धीरे से चुंबन
पार्टनर को सेक्‍स के लिए उत्‍तेजित करने के लिए आप उसके पीछे से जाएं और बाहों में जकड़ लें। इस दौरान धीरे से किस, आप दोनों के बीच प्रेम को बढ़ाता है साथ ही दोनों के बीच उत्‍तेजना पैदा करता है।

प्रेम भरी निगाहें
जब भी कुछ अच्‍छा हो, कोई अच्‍छी खबर मिले, तो अपने/अपनी पार्टनर को स्‍पर्श करते हुए उनकी आंखों में आंखें डाल कर प्रेम का इजहार करने के प्रयास करें। इससे कामोत्‍तेजना भी बढ़ती है।

अचानक बाहों में भरना 
दरवाजे से गुजरते वक्‍त, लिफ्ट में या फिर अकेले कमरे में पहुंचते ही, पार्टनर को अचानक बाहों में भर लेने से दोनों के बीच प्रेम का प्रवाह तेजी से होता है। ऐसे में सेक्‍स के लिए भी उत्‍तेना उठती है।

धीरे-धीरे पूरे शरीर को स्‍पर्श
बिस्‍तर पर जाने के बाद कभी भी तुरंत संभोग मत शुरू करें। बेहतर होगा यदि आप पार्टनर के पूरे शरीर को धीरे-धीरे स्‍पर्श करें। होठों और माथे से शुरुआत कर शरीर के विभिन्‍न भागों पर चुंबन लें। पार्टनर को चुंबन के लिए प्रेरित करें। इससे आपकी/आपके पार्टनर के मन का तनाव दूर होगा और वो आपसे संभोग करने के लिए राजी हो जाएगी/ जाएगा। ऐसे में जरा भी हिंसक मत हों या फिर जल्‍दबाजी मत करें, नहीं तो पार्टनर नाराज हो सकती/सकता है।

छाती पर स्‍पर्श
करीब आने के बाद पार्टनर को छाती से लगा दें। यह स्‍पर्श महिला या पुरुष दोनों में कामोत्‍तेजना पैदा करता है। महिलाएं अपने पार्टनर की छाती पर उंगलियों से स्‍पर्श की शुरुआत करें, जबकि पुरुष स्‍पर्श की शुरुआत पीठ से करें। इस दौरान अपनी मंशा पार्टनर के सामने जताने में जरा भी हिचकिचाएं नहीं। यदि पार्टनर किसी प्रकार के तनाव से गुजर रही/रहा है तो उसे इस बात का अहसास दिलाएं कि आप हमेशा उनके साथ हैं।

इन तरीकों को अपना कर आप स्‍वस्‍थ्‍य संभोग तक आसानी से पहुंच सकते हैं। इससे आपके जीवन में प्रेम भी बढ़ेगा।

महिलाओं में सेक्‍स के प्रति उदासीनता

ये सवाल महिलाओं से है, क्‍या आप सेक्‍स के प्रति उदासीन हैं? आपको सेक्‍स करना अच्‍छा नहीं लगता? या आप सेक्‍स के लिए जल्‍दी तैयार नहीं होतीं? यदि हां, तो ये अच्‍छे संकेत नहीं हैं। हो सकता है आप किसी बीमारी का शिकार हों, लेकिन घबनाइये मत विश्‍व की 43 प्रतिशत महिलाओं का सेक्‍स के प्रति रवैया उदासीन रहता है।

अधिकांश महिलाएं सेक्‍स की चरम सीमा तक नहीं पहुंच पाने या फिर पहुंचने में कठिनाई के कारण सेक्‍स के प्रति उदासीन रहती हैं। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप सेक्‍स करना छोड़ दें। सेक्‍स के मामले में आप कभी पुरुषों से तुलना मत करें, क्‍योंकि उनके साथ ऐसा बहुत कम होता है। यहां हम उन पुरुषों को भी आगाह करना चाहेंगे, जिनकी पत्‍नी सेक्‍स को तरजीह देने में पीछे रहती हैं।

क्‍या हो सकते हैं कारण 

1. एनीमिया- यह महिलाओं में आम बीमारी है, जो आयरन की कमी से होती है। खास तौर से मासिक धर्म के समय महिलाओं में खून की कमी होने के आसार ज्‍यादा रहते हैं।

2. ड्रग्‍स, शराब, धूम्रपान- यदि आप ड्रग्‍स, शराब या धूम्रपान करती हैं तो उसका प्रभाव आपकी सेक्‍स लाइफ पर जरूर पड़ता है।

3. मधुमेह- यानी डायबिटीज़, यह बीमारी भी महिलाओं में सेक्‍स ड्राइव घटाती है।

4. गर्भावस्‍था- गर्भावस्‍था के बाद हारमोन में परिवर्तन के कारण भी सेक्‍स के प्रति उत्‍साह कम हो जाता है।

5. अवसाद- महिलाओं में सेक्‍स ड्राइव में कमी लाने का यह सबसे बड़ा कारण है।

6. काम का दबाव- जरूरत से ज्‍यादा काम के बाद थकान के कारण महिलाओं में सेक्‍स के प्रति उदासीनता बढ़ती है।

7. यौन शोषण- यदि महिला का पहले कभी यौन शोषण, रेप, आदि हो चुका है, तो भी सेक्‍स में रुचि घट जाती है।

8. रिश्‍तों में खटास- पति-पत्‍नी के रिश्‍तों में खटास एक बड़ा कारण है, जिससे सेक्‍स लाइफ प्रभावित होती है।

9. एकांत न मिलना- कई महिलाएं अपने पति के साथ एकांत चाहती हैं, ऐसा न होने पर उनमें सेक्‍स के प्रति रुचि घट जाती है।

10. मोटापा- महिलाओं में सेक्‍स में रुचि घटने का एक बड़ा कारण है। असल में मोटापे के कारण सेक्‍स की क्रियाओं में महिलाओं को दिक्‍कत होती है। इसीलिए ज्‍यादातर मोटी महिलाएं एक ही क्रिया में सेक्‍स करती हैं।

10 फ़िल्मी एक्ट्रेस जो पकड़ी गई सेक्स रैकेट में

पिछले कुछ समय से फिल्म अभिनेत्रियों का सेक्स रैकेट में पकडे जाना एक आम सी बात हो गई है। यदि हम पिछले एक दो साल पर नज़र डाले तो 10 से ज्यादा एक्ट्रेस सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है। इसमें सबसे नया नाम जुड़ा है एक्ट्रेस श्वेता बसु का जिसे की हैदराबाद पुलिस ने 31 अगस्त को एक फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि इनमें से ज्यादातर अभिनेत्रियां साउथ की फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं।

1. श्वेता बसु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) :


फिल्म अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद को हैदराबाद पुलिस ने एक सेक्स रैकेट में इंगेज रहने के चलते गिरफ्तार किया है। 23 साल की श्वेता ने विशाल भारद्वाज की चर्चित फिल्म मकड़ी में बाल कलाकार की हैसियत से काम किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें 2002 में सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। बाद में उन्होंने एक और चर्चित हिंदी फिल्म इकबाल में भी काम किया। इसके अलावा उन्होंने टीवी धारावाहिक कहानी घर-घर की और करिश्मा का करिश्मा में भी काम किया। श्वेता पिछले कुछ समय से हैदराबाद में रहकर तेलुगु फिल्मों में काम कर रही थीं।

2. मिस्टी मुखर्जी (Misti Mukherjee) :


9 जनवरी 2014 को मुंबई में एक आईएएस (बेस्टt के जीएम) ओपी गुप्ताM के घर छापेमारी के दौरान हाई प्रोफाइल सेक्सa रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। चौंकाने वाली बात यह थी कि रैकेट कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री मिस्टीट मुखर्जी चला रही थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में ब्लूि फिल्म् की सीडियां बरामद की थीं और मिस्टीम मुखर्जी भी आपेत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार की गई थी।

3. श्रावणी (Shravni) :


तेलुगु धारावाहिक ‘हिमाबिंदु’ और ‘लाया’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस श्रावणी को एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट मामले में 3 अक्टूबर, 2013 को मधापुर में रंगे हाथों पकड़ा गया था। इतना ही नहीं साथ में जयराज स्टील के मालिक संजन कुमार गोयनका को भी धर लिया गया था। पुलिस ने मौके से 2 लाख रुपए नकद भी पकड़े।

4. किन्नरा (Kinnara) :


दक्षिण भारतीय अभिनेत्री किन्नरा को सेक्स ब्रोकर की भूमिका के लिए आरोपित किया गया था। इसका खुलासा एक न्यूज चैनल के स्टिंग में किया गया। बताया जाता है कि प्रोडयूसर्स और डायरेक्टर्स को प्रलोभन देकर किन्नरा ने फिल्मों में कई रोल हथियाए।

5. भुवनेश्वरी (Bhuvneshwari) :


कई तमिल फिल्मों और धारावाहिकों में काम कर अच्छा पैसा कमाने के बावजूद भी भुवनेश्वरी ने जिस्मफरोशी का रास्ता अपनाया। 2009 में भुवनेश्वरी को चेन्नई में मुंबई की दो लड़कियों सहित जिस्मफरोशी करते पकड़ा गया। भुवनेश्वरी पर अपने ही अर्पाटमेंट से सेक्स रैकेट चलाने का आरोप था। इस एक्ट्रेस के पड़ोसियों ने पुलिस को गड़बड़ी की आशंका की सूचना दी थी और मामला सेक्स रैकेट का निकला।

6. सायरा बानू (Saira Banu) :


हैदराबाद में 23 अगस्त 2010 को एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड हुआ। इस रैकेट में एक्ट्रेसेज को रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके से 9 लोगों को पकड़ा गया जिनमें 2 फिल्म एक्ट्रेस शामिल थी। इनमें से एक साउथ की सर्पोटिंग एक्ट्रेस सायरा बानू थी। साथ ही, एक उजबेकिस्तान की महिला को भी गिरफ्तार किया गया।

7. ज्योति (Jyoti) :


दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सायरा बानू जिस सेक्स रैकेट में पकड़ी गई उसी में ज्योति भी शामिल थी। 23 अगस्त 2010 को पुलिस की रेड में ये दोनों फिल्म एक्ट्रेस रंगे हाथों पकड़ी गई थी।

8. यमुना (Yamuna) :


पॉपुलर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री यमुना को बेंगलुरु पुलिस ने कथित सेक्स रैकेट में शामिल रहने के आरोप के चलते गिरफ्तार किया। पुलिस ने बेंगलुरु की विट्ठल माल्या रोड़ पर स्थित एक होटल से यमुना को गिरफ्तार किया था।

9. ऐश अंसारी (Aesh Ansari) :


‘चलते चलते’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस ऐश अंसारी को 5 नवंबर, 2013 को रंगे हाथ जिस्मफरोशी करते हुए पकड़ा गया। जोधुपर के राइकाबाग रोड स्थित एक होटल में तीन अन्य महिलाओं के साथ इस एक्ट्रेस को धर लिया गया। बताया जाता है कि ऐश अंसारी से जुड़ा यह सेक्स रैकेट ऑनलाइन ऑपरेट होता था।

10. निहारिका (Niharika) :



दक्षिण की एक और अभिनेत्री को जिस्मफरोशी में लिप्त होने के चलते पकड़ा गया। निहारिका ने कुछ फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट के रूप में काम किया। निहारिका एक ज्वैलर के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई थी। निहारिका ने बताया कि ज्वैलर ने उसे फिल्मों में काम दिलाने का भरोसा दिलाया था। उसका कहना था कि वह सेक्स रैकेट से इसलिए जुड़ी थी कि उसको फिल्मों के ऑफर मिलते रहें।

बिस्‍तर पर पुरूषों के सही परफॉर्म न कर पाने के 8 कारण

जिन्‍दगी में पैसा कमाने के तरीके ने सबकुछ पलट कर रख दिया है। लोगों का लाइफस्‍टाइल बदल गया, उनकी लाइफ पहले से कहीं ज्‍यादा फास्‍ट हो गई। उनकी फूड हैबिट भी साथ-सथ बदलती गई और इस चक्‍कर में उनका स्‍वास्‍थ्‍य बिगड़ गया। ये बात मजाक नहीं है, बदलते लाइफस्‍टाइल के कारण पुरूष, इन दिनों बिस्‍तर पर अपने पार्टनर के साथ बेहतर परफॉर्म नहीं कर पाते हैं। जिसके कारण महिलाओं को गर्भधारण करने में परेशानी होती है। हांलाकि मार्केट में ऐसी हज़ारों दवाइयों की भरमार है जो, आपके काम आ सकती हैं। लेकिन आखिर दवाइयों पर आप कब तक निर्भर रहेंगे? इसके लिये जरुरी है कि आप इसका असली कारण जान लें…


बहुत ज्‍यादा पाने की लालसा: शिक्षा और कॅरियर में बहुत ज्‍यादा पाने की इच्‍छा पुरूषों को बेदम कर देती है। वे इसी में लगे रहते हैं कि उन्‍हे सबसे आगे निकलना है। लेकिन इन सबमें वे सबकुछ खो देते हैं।

फूडिंग हैबिट: पुरूषों के खाने पीने का ढंग दिनों-दिन गिरता जा रहा है। वे अपने खान पान पर ध्‍यान नहीं देते हैं जिससे उनका शरीर कमजोर हो जाता है।

धूम्रपान, शराब या ड्रग्‍स का सेवन: इन तीनों ही गंदी लतों से हजारों, लाखों लोगों की जिन्‍दगी चली गई है और सैकड़ों लोगों का घर बर्बाद हो गया। यही नहीं इसकी लत से स्‍पर्म काउंट भी कम हो जाते हैं।

तनाव: तनाव, व्‍यक्ति को खोखला बना देता है। इन दिनों हर किसी को तनाव सबसे ज्‍यादा होता है। ऐसे में उनका जीवन बेकार होता जा रहा है और सेक्‍स लाइफ पर भी बुरा असर पड़ रहा है

काम करने के घंटों में इजाफा: ज्‍यादा जल्‍दी सफलता या पैसा पाने के चक्‍कर में आदमी, इन दिनों बदहाल हुआ जा रहा है। 8 घंटे के अलावा भी वह और 2 घंटे काम करता है ताकि अपना टारगेट पूरा करके ज्‍यादा राशि पाएं। लेकिन इसके कारण उसका परिवार बनने में काफी दिक्‍कतें आती हैं।

गैजेट: गैजेट ने लाइफ जितनी आसन बना दी है उतनी ही बिगाड़ भी दी है। लोग, सारा समय उसी में लगे रहते हैं, उन्‍हे अपने पार्टनर की फिक्र नहीं होती है। वे गलत ढंग से एक-दूसरे के साथ सोते हैं और पेश आते हैं। कई बार तो मोबाइल पर चैट या बात करते हुए सो जाते हैं जिससे शरीर में दर्द भी होने लगता है।

बेकार जीवनशैली: जिन पुरूषों की जीवनशैली बेकार होती है वे कभी भी स्‍वस्‍थ जीवन की आशा न ही रखें तो बेहतर होगा। अन्‍यथा उन्‍हे भरसक प्रयास करने की आवश्‍यकता है।

X-रेटेड स्‍टफ को बहुत ज्‍यादा देखना: अगर कोई पुरूष बहुत ज्‍यादा पोर्न फिल्‍म देखता है या उसे हर पल सिर्फ सेक्‍स या रोमांस ही अच्‍छा लगता है तो उसकी रियल लाइफ पर भयानक असर पड़ सकता है। उसे सच में अपने पार्टनर के साथ कभी अच्‍छा नहीं लगेगा।

Saturday, 6 February 2016

लिंग संग्रालय (पेनिस म्यूज़ियम) – यहाँ रखे है जानवरो, मछलियों और इन्सानो के लिंग

आप ने अपनी ज़िंदगी मे कभी न कभी कोई ना कोई म्यूज़ियम अवश्य देख होगा। दुनिया में म्यूज़ियम बनाने कि परंपरा बहुत पूरानी है और दुनीया मे अनको चीज़ो के म्यूज़ियम बने हुए है। लेकिन आइसलैंड की राजधानी रेक्जाविक मे स्तिथ  ‘आइसलैंडिक फैलोलॉजिकल म्यूजियम’ (The Icelandic Phallological Museum) अपने आप में अनोखा है क्योकि यह दुनिया का इकलौता म्यूज़ियम है जहाँ मछलियो, जानवारों से लेकर इंसानो तक के लिंग (जननांग) का संग्रह किया गया है। इस लिंग म्यूज़ियम की स्थापना आइसलैंड के एक निवासी सिगरदर जारटार्सन ने 1997 में की थी।
सिगरदर जारटार्सन, पेनिस म्यूज़ियम के संस्थापक
लिंग (पेनिस) का है विशाल संग्रह :

इस संग्रालय मे आइसलैंड की धरती और पानी मे पाए जाने वाले अधिकतर मेमल्स (बच्चे पैदा करने वाले स्तनपायी प्राणी) के लिंगों का संग्रह है जिनकी संख्या 215 से अधिक है। इनमे 56  लिंग 17 अलग अलग तरह की व्हेल मछली के, 36 लिंग 7 अलग अलग तरह की सील के तथा बाकि के लिंग आइसलैंड की धरती पर मिलने वाले 26 प्रकार के अन्य मेमल्स के है जिसमे इंसान भी शामिल है। इसके अलावा कई लिंग विदेशी जानवारों के है। इस प्रकार कुल मिलाकर 300 से भी अधिक लिंग के नमुने यहाँ संग्रहित है।
हाथी का विशाल लिंग
इस म्यूज़ियम को अब तक 4 लोगो ने अपनी मृत्यु पशचात लींग गिफ़्ट करने का वादा कर रखा है जिसमे से एक मनुष्य का लिंग तो म्यूज़ियम को मिल भी चुका है, जो कि आइसलैंड के टूरिस्ट गाइड पॉल एरासन (95 साल) का है। हालाकि उम्र अधिक हो जाने के कारन उनका लिंग काफि सिकुड़ चुका था। उनका यह लिंग, अंडकोष के साथ एक जार मे रखा है। म्यूज़ियम को अभी आदमी के अच्छे लिंग का इंतज़ार है। उनका यह इंतज़ार भविष्य मे पुरा होने कि पुरी उम्मिद है क्योकि अमेरिकी निवासी जोना फाल्कन, जिसका लिंग दुनिया का सबसे बड़ा लिंग (शिथील अवस्था मे 9 इंच और उत्तेजित अवस्था मे 13.5 इंच) है, ने मृत्यु पश्चात अपना लिंग म्यूज़ियम को दान करने की घोषणा की है।
जिराफ़ का लिंग
यहाँ रखे लिंगो मे सब्से अधिक लम्बाई व्हेल मछली के लिंग की (67 इंच) , और सबसे कम लम्बाई हेमस्टर की पेनिस बोन (.081 इंच, देखने के लिए मेग्निफाइन ग्लास कि जरुरत पड़ती है) की है।  पेनिस बोन, पेनिस में पाई जाने वाली हड्डी होती है जो की इंसानो के पेनिस मे नही होती है लेकिन कई जानवरो जैसे गोरिल्ला, चिम्पांज़ी आदि मे पाई जाती है।
पेनिस म्यूज़ियम का सबसे बडा लिंग – व्हेल फिश का लिंग (67 इंच)
मज़ाक से हुई थी पेनिस म्यूज़ियम (लिंग संग्रालय) की शुरुआत :

इस म्यूज़िम कि शुरुआत एक मज़ाक से हुई थी।  बात 1974 की है जब जारटार्सन आईसलैंड के एक स्कूल मे हेडमास्टर थे।  एक बार गर्मियों की छुटियों मे वो पास के गाँव घूमने गये, वहाँ पर उन्हे किसी ग्रामीण ने एक बेल का लिंग दीया। उन्होंने वो लिंग वापस आकर अपने साथी टीचर्स को दिखाया। उनके साथी अध्यापक भी गर्मियों की छुट्टियों में पास ही स्तिथ व्हेल स्टेशन पर काम किया करते थे। उन्होंने जारटार्सन का मजाक उडाने के लीए, व्हेल स्टेशन से एक विशाल व्हेल का लिंग लाकर दिया। लेकिन इसका उलटा असर हुआ और जारटार्सन को लिंगों का संग्रह करने का विचार आया। 1980 तक उनके पास 13, 1940 तक 34 और 1997 में, जब उन्होंने रेक्जाविक मे पेनिस म्यूज़ियम खोला, उनके पास 62 लिंगो का संग्रह हो चुका था। वर्तमान में यह संख्या 300 से ज्यादा हो चुकी है।
कुछ अन्य मेमल्स के लिंग
लिंग संग्रालय  (पेनिस म्यूज़ियम) से जुड़े कुछ तथ्य :

1. इस म्यूज़ियम मे साल भर मे औसतन 11000 विज़िटर आते है।
2. यहाँ आने वाले विज़िटर्स मे से 60 % महिलाये होती है। जो इस बात को प्रमाणित करती है कि प्रकर्ति विपरीत लिंग के प्रति हमेशा ज्यादा आकर्षण होता है।
3. अमेरिका के टॉम मिचेल ने अपनी मौत पूर्व अपना लिंग “Elmo” (Nick name of his penis) म्यूज़ियम को दान करने की इच्छा ज़ाहिर की है इस पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘The Final Member’ बन चुकी है।
टॉम मिचेल जो की अपनी मृत्यु पूर्व अपना लिंग म्यूज़ियम को देंगे
4. इस म्यूज़ियम को वर्तमान मे जारटार्सन के पुत्र  सीगुरोसों संभाल रहे है।
5. एक जर्मन आदमी ने इस म्यूज़ियम को ख़रीदने के लिए 232000 $ का प्रस्ताव दिया था।
6. एक अन्य बिज़निस मेन ने इसे ब्रिटेन मे शिफ्ट करने का प्रस्ताव रखा था।
7. दोनों ही प्रस्ताव जारटार्सन द्वारा निरस्त कर दिये गये।
आइसलैंडिक फैलोलॉजिकल म्यूजियम
8. 2008 के बीजिंग ओलम्पिक में आइसलैंड की हैंडबॉल टीम ने सिल्वर मेडल जीता था।  उनकी जीत की ख़ुशी में म्यूज़ियम ने सभी 15 खिलाड़ियों के हूबहू लिंग बनाये थे जो कि म्यूज़ियम मे रखे है।  हालांकि कौनसा लिंग किस खिलाडी का है यह नहि लिखा है।
2008 की हैंडबाल टीम की जीत कि खुशी मे बने पेनिस स्कल्पचर
9. 2004 तक यह म्यूज़ियम रेक्जाविक मे ही था, इसे आईसलैंड सरकार कि तरफ़ से आर्थिक मदद मिलती थी जो कि सरकार ने 2004 में बंद कर दी। तब जारटार्सन ने इसे पास के एक गाँव मे शिफ़्ट कर दिया। पर 2011 में उनके बेटे ने इसे दुबारा रेक्जाविक मे नये संग्रालय मे शिफ़्ट किया।
10.  इस म्यूज़ियम का सारा आर्ट वर्क भी पेनिस को समर्पित है।
पेनिस आर्ट वर्क
पेनिस लैंप
11. जारटार्सन और उसके बेटे सीगुरोसों कि इच्छा इस म्यूज़ियम को फैलोलॉजी ( Phallology, मेडिकल साइंस की एक ब्रांच है जिसमे लिंग का अध्यन्न किया जाता है ) के विश्व्स्तरीय स्टडी सेंटर के रूप मे विकसित करने कि है।

पेनिस म्यूज़ियम की ऑफिसियल वेबसाइट -www.phallus.is